ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप कल से, 15 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में सोमवार से द्वितीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता 17 से 22 मार्च तक आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ियों के आने की पुष्टि हो चुकी है।

इसके अलावा, प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप भी 22 से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता का आनंद उठाने के लिए दर्शकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा, क्योंकि प्रवेश निशुल्क रहेगा।

उत्तर प्रदेश को पहली बार मिली मेजबानी, तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश को पहली बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसे सफल बनाने के लिए आयोजकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रतियोगिता के लिए पांच टेनिस कोर्ट को तैयार कर दिया गया है। शनिवार को फेडरेशन के पदाधिकारियों ने खेल परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों पर संतोष जताया। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 से अधिक खिलाड़ियों ने पहले ही अभ्यास शुरू कर दिया है।

15 देशों के 250 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

शनिवार को चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वियतनाम, हंगरी, ब्राजील, चेक गणराज्य, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, भारत, मालदीव, थाईलैंड, कोरिया, जापान, भूटान, ईरान, कंबोडिया सहित कुल 15 देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

भारतीय टीम के खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा पहुंचे

भारत की ओर से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक खिलाड़ी (महिला व पुरुष वर्ग) ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। अन्य देशों के खिलाड़ी 16 और 17 मार्च तक पहुंच जाएंगे। कुछ अन्य देशों के खिलाड़ियों की भागीदारी भी संभावित है, जिनके वीजा जारी करने की प्रक्रिया जारी है।

केंद्रीय खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य व भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन 17 मार्च को शाम 7 बजे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने और अन्य सुविधाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। इनमें लक्ष्मण पुरस्कार विजेता अतुल श्री पटेल, कमलेश शुक्ला, शनैश मणि मिश्रा, श्रेयांश कुमार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता मेघा सारस्वत, सिमरन भारती, योगिता कुमारी, नमिता सेठ, मरियम खान शामिल हैं। गुजरात के अनिकेत पटेल एशियन गेम्स में पदक जीत चुके हैं और इस प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पार्किंग की भी सुविधा

दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सख्त जांच के बाद ही खेल परिसर में प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए आने वाले दर्शकों को पार्किंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। खेल परिसर के पास ही सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।

यह भी देखे:-

UP Board Exam Datasheet 2021: 8 मई से शुरू हो सकती बोर्ड परीक्षा, CM योगी की सहमति पर जारी होगी नई ड...
24 वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत
प्रदूषण से बढ़े सांस संबंधी बीमारियां, हर 10 में से 4-5 मरीज परेशान: डॉ. राजेश गुप्ता
प्रेरणा विमर्श - 2020 में भारत की संकल्पना व विरासत पर होगा चिंतन
जल जीवन मिशन के स्टाल के अंदर पहुंचे सीएम, राष्ट्रपति ने भी हर घर जल स्टाल को निहारा
Covid-19 in India: देश में आए कोरोना के 34 हजार से अधिक नए मामले
अयोध्या में बड़ा हादसा 15 लोग नहाते समय डूबे,  सीएम योगी ने लिया संज्ञान
जो नदियों का पानी पाकिस्तान जाता था, प्रोजेक्‍ट बनाकर उनको यमुना में लाएंगे: नितिन गडकरी
ठंड में ठिठुर कर बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन पर उठा सवाल
खतरा: कोरोना के नए हॉट स्पॉट होंगे चीन और दक्षिण पूर्व एशिया, नए शोध में दावा
जी. डी. गोयनका स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्योहार
Aadhaar के गलत इस्तेमाल को लेकर न करें अब चिंता, अपनी जरूरत के हिसाब से करें लॉक या अनलॉक
जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित ग्रामों के किसानों को मिलेंगी सभी सहूलियतें : धीरेन्द्र सिंह
मेहंदी लगाने वालों हाथों ने जीता शूटिंग का खिताब
Corona Vaccine: 28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले करा सकेंगे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, जान...
झूठी शान पर हत्या: चाचा ने युवती के प्रेमी का गर्दन काटा, पढ़ें पूरी खबर