जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
गौतमबुद्ध नगर: जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दादरी तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान की प्रक्रिया का अनुश्रवण किया।
दादरी तहसील में 14 शिकायतें दर्ज, 2 का मौके पर समाधान
दादरी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कुल 14 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न हो और संबंधित विभागीय अधिकारी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जेवर और सदर तहसील में भी हुआ समाधान दिवस का आयोजन
जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां 16 शिकायतें दर्ज की गईं और 1 शिकायत का समाधान मौके पर किया गया। वहीं, सदर तहसील में उप जिलाधिकारी चारुल यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ, जहां कुल 2 शिकायतें दर्ज की गईं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।