सपा कार्यकर्ताओं ने कांशीराम की जयंती पर किया श्रद्धांजलि समारोह
ग्रेटर नोएडा: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और सामाजिक न्याय के पुरोधा कांशीराम की जयंती पर शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके योगदान को याद किया।
सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने इस अवसर पर कहा कि कांशीराम ने वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने बहुजन समाज को संगठित कर उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया।
इस श्रद्धांजलि समारोह में यूनुस प्रधान, कपिल ननका सैफी, लाल सिंह गौतम, मुरारी लाल गौतम, हरपाल सिंह, जावेद अंसारी, असगर सैफी, राशिद खान, समीर सैफी, देवेंद्र भाटी, अजय कुमार, सोनू खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।