मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश: गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों को सख्त सजा मिले
गोरखपुर, 15 मार्च: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के दबंगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आज गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, “किसी भी गरीब का हक नहीं मारा जाएगा, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी दबंग को गरीबों की जमीन पर कब्जा करने का मौका न मिले।”
मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाने वाले लोगों को भी आश्वस्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित सभी प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाए।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने बच्चों को भी दुलारा और उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें शिक्षित रहने के लिए उत्साहित किया।