आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों संग खेली होली, रंगों और पेंटिंग से सजा “नन्हक’ फाउंडेशन”
ग्रेटर नोएडा। नन्हक फाउंडेशन ने होली के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ रंगों की एक अनोखी दुनिया सजाई। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी की आर्ट डायरेक्टर श्रद्धा तिवारी ने फाउंडेशन के बिगनिंग एजुकेशन सेंटर में एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया, जहां बच्चों को ब्लो पेंटिंग जैसी नई तकनीक से परिचित कराया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों में ढालते हुए खूबसूरत पिचकारी पेंटिंग्स बनाईं।
रंगों की इस मस्ती में फाउंडेशन की पूरी टीम भी शामिल रही। बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं, वहीं बड़ों के चरणों में गुलाल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में होली के पारंपरिक पकवानों का भी आनंद लिया गया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।
इस अवसर पर एसपी गर्ग, पूनम सिंह, अंजलि तिवारी, श्रद्धा तिवारी, साधना सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि, बच्चों के अभिभावक एवं फाउंडेशन की टीम मौजूद रही।
बच्चों ने एक स्वर में सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद ज्ञापित किया।