ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन
ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस समारोह का आयोजन संस्थान के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें अध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह, प्राचार्य डॉ. लोकेश शर्मा, उपप्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह, मुख्य अतिथि इंग्लिश गुरु सी वी वत्स, उषा वत्स, जाइड्स कंपनी के सीओओ डॉ. शैलेंद्र सिंह, सचिव प्रबंधन डॉ. निखिलेश चंद्र शर्मा, समृद्धि सिंह, गौरंगी, स्वेता सिंह, अजय शर्मा, वंदना, सभी विभागों के कोऑर्डिनेटर तथा शिक्षकों एवं स्टाफ ने हिस्सा लिया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नाटक अंधविश्वास का मंचन प्रमुख आकर्षण था। कला संकाय और प्रबंधन के विद्यार्थियों ने इस नाटक के माध्यम से समाज में अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया। नाटक ने यह संदेश दिया कि हमें किसी भी स्थिति में अंधविश्वास को स्वीकार नहीं करना चाहिए और निर्णय बुद्धि और विवेक से लेना चाहिए।
समारोह के आयोजक और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई और इसे अपने उद्देश्य को पूरी तरह से प्राप्त करने में सफल बताया। मीडिया प्रभारी डॉ. एन सी शर्मा ने मीडिया का आभार व्यक्त किया।