फूलों की होली से सजी जाट समाज की होली मिलन, सांसद सांगवान ने शिक्षा पर दिया जोर
ग्रेटर नोएडा। जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह सेक्टर पाई-2 स्थित स्वर्ण पैलेस में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि हर वर्ष आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से इस आयोजन को किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम की विशेषता फूलों से खेली गई होली रही, जिसने उत्सव को और भी रंगीन बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान रहे, जिन्होंने समाज में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा सबसे सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर समाज के बच्चों और महिलाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, वहीं बाहर से आए लोक कलाकारों ने होली के रसिया गीतों से समां बांध दिया।
समारोह का संचालन समाज के महासचिव गजेंद्र सिंह और डॉ. प्रीति चौधरी ने किया। कार्यक्रम की सफलता में सूरजपाल सिंह, अनिल चौधरी, जगदीश पाल सिंह, राजीव अत्री, वीरेन्द्र पूनिया, जुगेन्दर तालान समेत कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।