जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वाद-विवाद और नाट्य मंचन, छात्र-छात्राओं ने बिखेरा प्रतिभा का जलवा
ग्रेटर नोएडा, 8 मार्च 2025। नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और नाटकीय मंचन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने किया।
छात्र-छात्राओं ने रखा सशक्त विचार, वाद-विवाद में राधा बनी विजेता
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने दहेज उन्मूलन, बाल विवाह और कृषि क्षेत्र में महिलाओं के योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। सटीक तर्कों और प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर इंटिग्रेटेड एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा राधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तृतीय वर्ष के छात्र अंकुर और आकाश अत्री क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
नाटकीय मंचन में दिखी नारी शक्ति, विजेता टीम को मिला सम्मान
वाद-विवाद के बाद सीता की अग्निपरीक्षा, द्रौपदी का चीरहरण और आज की नारी जैसे विषयों पर नाटकीय मंचन हुआ। इंटिग्रेटेड एमबीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने “विपरीत परिस्थितियों और कठिनाइयों के बावजूद महिलाओं की सफलता” पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिसे प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
महिलाएं हर क्षेत्र में आगे, बेटियों को मिले समान अवसर – डॉ. अंशुल शर्मा
संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देते हैं।” उन्होंने कहा कि आज महिलाएं राजनीति, उद्योग, खेल और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और जब बेटियों को समान अवसर मिलते हैं, तो वे अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं।
उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे शिक्षाविद और गणमान्य लोग
इस अवसर पर संस्थान के डीन डॉ. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार, डॉ. सुशील मौर्य, डॉ. नक्षत्रेश, मिस करिश्मा और मिस शक्ति शुक्ला सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण का संदेश देने में सफल रहा, बल्कि विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को भी उजागर करने का एक सशक्त मंच बना।