ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तिलपता में चलाया बुलडोजर, 22 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को ग्राम तिलपता करनवास में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। इस अभियान में करीब 10 हजार वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। इस जमीन की कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
अवैध कॉलोनी पर गिरा बुलडोजर, 08 जेसीबी और 04 डंपर से ध्वस्तीकरण
प्राधिकरण की टीम ने अर्बन सिटी नाम से काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि खसरा संख्या 4 और 5 की यह जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में आती है, जहां कॉलोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण पहले भी इस पर रोक लगा चुका था, लेकिन अवैध निर्माण जारी था। बुधवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, एसडीएम जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, वर्क सर्किल प्रभारी राजेश कुमार निम, रतिक, स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुशवाहा और नितीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी बीएस वीर कुमार और सूरजपुर पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शाहू अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण ने 08 जेसीबी और 04 डंपर की मदद से मात्र दो घंटे में पूरी कॉलोनी ध्वस्त कर दी।
अवैध निर्माण पर सख्त प्राधिकरण, आमजन को दी चेतावनी
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने स्पष्ट किया कि तिलपता करनवास प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि में आता है, जहां बिना अनुमति निर्माण पूरी तरह अवैध है। उन्होंने चेताया कि भविष्य में यदि कोई बिना नक्शा पास कराए निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से लें जानकारी
प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें। कहीं ऐसा न हो कि उनकी मेहनत की कमाई अवैध कॉलोनी में फंस जाए।