अधिशासी अधिकारी को दी भावभिनी विदाई
बिलासपुर । बिलासपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह का नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई वहां मौजूद नगर चेयरमैन सभासदों और कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी इस मौके पर मुक्ता सिंह ने कार्यालय कर्मचारियों व सभासदों से मिले प्रेम व स्नेह बताया उन्होंने कहा कि सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता मुक्ता सिंह बिलासपुर में 2005 से न्युक्त रहीं और रबुपुरा जहांगीरपुर और दादरी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला इस मौके पर चेयरमैन सुदेश नागर ने उनके कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दिया उन्होंने कहा कि मृदु व्यवहार, कार्य के प्रति लगाव उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाता था। इस मौके पर चेयरमैन सुदेश नागर सभासद दनकौर के अधिशासी अधिकारी राजकुमार जहांगीरपुर के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार जिला योजना समिति के सदस्य सतबीर सिंह सभासद मीना अंसारी शरीफ़ सैफी सुनील भाटी राजे कसाना के पी सिंह सरवर खान हनीफ अंसारी नसीर सलमानी शरवण रविंद्र सरजीत सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।