आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में मुँह और गाल के कैंसर की सफल कमांडो सर्जरी, मरीज स्वस्थ
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में मुँह और गाल के कैंसर से जूझ रहे मरीज की सफल सर्जरी की गई। अस्पताल की वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रतिभा कौशल ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन को चार डॉक्टरों की टीम ने करीब तीन घंटे में पूरा किया। मरीज प्रकाश अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस सर्जरी को ‘कमांडो सर्जरी’ कहा जाता है, जो कैंसर के प्रभावी उपचार के लिए जानी जाती है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद वर्मा ने बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं और आंखों के ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में सभी प्रकार के रोगों का इलाज उचित दरों पर उपलब्ध है।
डॉ. वर्मा ने जानकारी दी कि पिछले महीने अस्पताल में करीब 10 स्पाइन सर्जरी दूरबीन विधि से की गईं। इसके अलावा, यहां दर्द रहित प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, लेजर और दूरबीन तकनीक द्वारा पित्त की थैली और बच्चेदानी के ऑपरेशन भी किए जाते हैं।