बाबू हुकम सिंह के निधन पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने जताया शोक
ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा मंगलवार को दादरी स्थित जिला कार्यालय पर गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता और कैराना लोकसभा से सांसद बाबू हुकम सिंह के निधन पर कार्यकर्ताओं द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया एवं दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रदांजलि दी गई और उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोक सभा में जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि बाबू हुकम सिंह की पहचान गुर्जर समाज के दिग्गज नेताओं में होती थी। वह समाज के एक मजबूत स्तम्भ थे। उनका सारा राजनैतिक जीवन बिना किसी दाग के रहा। उन्होंने अपना पूरा जीवन बड़ी सादगी के साथ एवं समाज की सेवा करते हुए बिताया। उन्होंने सेना में भी रहकर देश की सेवा की थी। उसके बाद उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया। बाबू हुकम सिंह के निधन से पूरे समाज को अपूर्णीय क्षति हुई, जो कभी पूरी नहीं हो सकती है। शोक सभा में से तेजा गुर्जर, रामटेक कटारिया, विपिन बैसला, अनिल कसाना, सतेन्द्र गुर्जर, अतुल भाटी, प्रमोद भाटी, विपिन नागर, विक्रम कसाना, अमित पहलवान, नीरज भाटी, विकास भाटी आदि दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।