आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने NPCL अधिकारियों से साझा की बिजली कटौती और सुस्त सेवाओं की शिकायतें
ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने बुधवार को एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के अधिकारियों के सामने बिजली आपूर्ति में आ रही गंभीर समस्याओं को उठाया। बैठक में 20 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया और विद्युत आपूर्ति में अनियमितताओं को लेकर अपनी चिंताओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
बिजली कटौती से उद्योगों को नुकसान
उद्यमियों ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति अचानक बंद कर दी जाती है और कई घंटों तक बहाल नहीं होती। जहां एक घंटे की कटौती होनी चाहिए, वहां तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है, जिससे उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
विद्युत सेवाओं में सुधार की मांग
बैठक में उद्यमियों ने निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों को उठाया:
विद्युत आपूर्ति में बार-बार रुकावट और देरी से बहाली।
विद्युत लाइनों के भूमिगत करने की धीमी प्रगति।
आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) लगाने की धीमी गति।
SMS सेवाओं की कार्यक्षमता पर सवाल।
शिकायत पोर्टल का ब्लॉक हो जाना।
NPCL अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन
एनपीसीएल की ओर से बैठक में उपस्थित गौरव शर्मा, पंकज पालावत, अवधेश और विश्वरंजन गौडा ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया।
बैठक में शामिल उद्यमी
इस बैठक में आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, राष्ट्रीय सचिव विषाद गौतम, सचिव सरबजीत सिंह, जे एस राणा, विजयेंद्र गोयल, जगदीश सिंह, प्रदीप शर्मा, नवीन गुप्ता और राहुल कुमार सहित कई प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया।
उद्योगपतियों ने एनपीसीएल अधिकारियों से जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की ताकि ग्रेटर नोएडा के उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके और उत्पादन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।