नोएडा में प्लॉट हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 करोड़ की संपत्ति पर कब्जे की साजिश नाकाम
सेक्टर-58 पुलिस ने 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोन अप्लाई कर कब्जा करने की थी योजना
नोएडा। सेक्टर-58 पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े भूमि घोटाले का खुलासा करते हुए 9 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह खाली पड़े प्लॉटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर न सिर्फ उन पर अवैध कब्जा करने की साजिश रच रहा था, बल्कि करोड़ों रुपये के लोन भी अप्लाई कर चुका था। पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
गिरोह का तरीका:
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सरगना राकेश बिष्ट और देवाशीष शर्मा ने सेक्टर-55 के एक 375 स्क्वायर मीटर के प्लॉट को हड़पने की साजिश रची थी। आरोपियों ने पहले केदारनाथ राय के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए, फिर उसी नाम से एक फर्म रजिस्टर कराई और बैंक में चालू खाता खुलवाया। इसके बाद प्लॉट की फर्जी सेल डीड बनाकर 3.75 करोड़ रुपये में सौदा तय किया गया।
आरोपियों ने इस प्लॉट पर 3.21 करोड़ रुपये का लोन आदित्य बिड़ला फाइनेंस कंपनी से अप्लाई किया था। पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह ने प्लॉट का ताला तोड़कर कब्जे की कोशिश की, जिसके बाद जांच में इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपी:
1. देवाशीष शर्मा (मुख्य साजिशकर्ता)
2. इतेश पौशवाल (बुलंदशहर, बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी)
3. नीरज झा (मधुबनी, बिहार)
4. अनिल भड़ाना (गाजियाबाद)
5. विभूति (दरभंगा, बिहार)
6. संजय शाह (उत्तराखंड)
7. कप्तान (दिल्ली)
8. राकेश बिष्ट (मुख्य सरगना, उत्तराखंड)
9. नितीश पौशवाल (बुलंदशहर)
फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जे की कोशिश
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने बैंक लोन के लिए कई जाली दस्तावेज तैयार किए थे। बैंक में जमा किए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी फर्जी थे। आरोपियों ने 50 लाख रुपये का लेन-देन भी किया था, जिसमें गिरोह के प्रमुख सदस्य आपस में रकम बांट चुके थे।
पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस ने सेक्टर-58 थाने में मुकदमा संख्या 74/2025 के तहत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया है।
नोएडा में ऐसे गिरोह पर रहेगी पैनी नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोएडा में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो खाली पड़े प्लॉटों पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने की फिराक में रहते हैं। इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।