मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी में किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, श्रद्धालुओं से मिले
वाराणसी, 15 फरवरीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को काशी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम योगी ने गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया और उनसे बातचीत की। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें चॉकलेट भी दी। एक बच्चे ने सीएम से हाथ बढ़ाया तो उन्होंने उसे स्नेहपूर्वक हाथ मिलाया।
विवेकानंद क्रूज से यात्रा की शुरूआत
सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले नमो घाट से विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर गंगाद्वार पहुंचे, जहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर गए। दर्शन-पूजन के बाद, वह फिर से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे और वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान, नाव पर सवार श्रद्धालुओं और घाट पर खड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को देखकर “जय श्रीराम” के जयकारे लगाए और कुछ युवाओं ने तो केसरिया गमछा लहराकर उनका स्वागत किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
काशी में बढ़ती श्रद्धालु संख्या को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाराणसी का हवाई सर्वे भी किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज स्नान के बाद अब काशी में भी प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।