ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टेनिस बॉल क्रिकेट सीजन-2 का आगाज, ALV ग्लैडिएटर ने जीता टॉस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। UGC क्रिकेट ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट सीजन-2 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में सीजन-1 की विजेता टीम HPCC और ALV ग्लैडिएटर आमने-सामने थीं। मैच का टॉस प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर दीपक दुबे ने उछाला, जिसमें नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की मौजूदगी में ALV ग्लैडिएटर के कप्तान अक्षय मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
खेलों को बढ़ावा देने पर जोर
इस अवसर पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, नेफोमा के सीनियर सलाहकार दीपक दुबे ने ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर देते हुए आयोजक प्रवीण जोशी को बधाई दी। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा और फर्स्ट एड जैसी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को अहम बताया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सरकारी खेल मैदान की मांग
नेफोमा उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से क्षेत्र में सरकारी खेल मैदान विकसित करने की मांग की, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। गल्ली वॉरियर्स के कप्तान संजीव तोमर ने भी नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को खेल को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों की जबरदस्त मौजूदगी
टूर्नामेंट के इस रोमांचक मैच में हितेश चौधरी, सौरव सूद, मनोज कुंतल, विशाल सिंह, यश भल्ला, कमल तिवारी, सुमित पांडेय, आशीष चौधरी, गौरव शर्मा, उत्तम, चित्रेश सिकरवार, आदित्य और राज पांडेय समेत कई जाने-माने खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों से भरपूर रहेगा, जहां उभरते हुए खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।