चोरी कर बदल दी बाईक की सूरत
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान देवला गांव के पास से एक बाइक सवार को रोका। बाइक सवार से कागज मांगे तो बाइक की आरसी फर्जी निकली। पुलिस ने पकड़े बाइक सवार से पूछताछ की तो पता चला कि उसने बाइक चुराई थी व बाइक का रंग बदलकर उसकी आरसी फर्जी बनाकर चला रहा था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने चोर के पास से चोरी की एक बाइक के साथ फर्जी आरसी बरामद की हैं।
सूरजपुर पुलिस ने बाइक का रंग बदलकर व उसकी फर्जी आरसी बनवाकर चलाने वाले चोर को देवला गांव के पास बने हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी इरशाद पुत्र अमीन खां निवासी किदवई नगर दादरी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में बताया कि इरशाद ने चोरी की बाइक होने की बात कबूल की है व उसका रंग बदलकर बाइक की फर्जी आरसी बनवाकर चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक व आरसी बरामद की है। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।