लखनऊ को एआई सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 1028 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और सीएम योगी ने किया 4 लेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन
– महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, यूपी को 3 लाख करोड़ का आर्थिक लाभ
– लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर, किसान पथ और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोर
लखनऊ, 14 फरवरी। उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लखनऊ में 4 लेन के दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया। इनमें इंदिरा नगर सेक्टर-25 से खुर्रमनगर-कल्याणपुर फ्लाईओवर (3 किमी) और पॉलिटेक्निक से मुंशी पुलिया चौराहा फ्लाईओवर (2 किमी) शामिल हैं। इस अवसर पर कुल 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लखनऊ को एयरो सिटी के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी के रूप में भी विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ को 1028 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिसमें 440 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं और करीब 600 करोड़ रुपये की राज्य परियोजनाएं शामिल हैं।
रक्षा मंत्री के सहयोग से यूपी को मिला डिफेंस हब का दर्जा – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से उत्तर प्रदेश डिफेंस हब बन रहा है। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण परियोजना से लेकर झांसी में रक्षा उत्पादन केंद्र स्थापित करने तक, यह पहल प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। ग्रीन कॉरिडोर, किसान पथ, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी परियोजनाएं इसे विश्व स्तरीय शहर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही हैं।
महाकुंभ बना उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि का परिचायक है। अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जबकि मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।
उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के कारण सबसे ज्यादा श्रद्धालु सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचे। 40 रेगुलर फ्लाइट्स प्रयागराज को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ रही हैं, जबकि रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया है।
महाकुंभ से यूपी को 3 लाख करोड़ का आर्थिक लाभ – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। आयोजन से प्रदेश को 3 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कुंभ पर खर्च को लेकर सवाल उठाते हैं, लेकिन यह निवेश प्रयागराज के पुनरुद्धार के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप के दर्शन का अवसर मिल रहा है, जिसे ऐतिहासिक रूप से सीमित पहुंच में रखा गया था।
प्रयागराज में नया सिग्नेचर ब्रिज और शास्त्री ब्रिज के समानांतर नया पुल बनेगा
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान सुगम यातायात के लिए यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज और शास्त्री ब्रिज के समानांतर एक नया पुल बनाने की योजना है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी बना नए भारत का ग्रोथ इंजन
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नए भारत का ग्रोथ इंजन बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश, उद्योग, पर्यटन और बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास हो रहा है, जिससे यूपी की जनता अब विश्व स्तरीय सुविधाओं का अनुभव कर रही है।
*शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं*
– कबीरनगर-देवपुर पारा आवासीय योजना में 1,032 ईडब्ल्यूएस आवास एवं सड़क
– गोमती पर कुकरैल नदी से बैकुंठ धाम तक 4 लेन ब्रिज
– सीजी सिटी योजना के दक्षिणी भाग में ग्रीन पार्क
– शहीद पथ से किसान पथ की ओर गोमती के एलएचएस तटबंध पर सड़क
– बसंतकुंज आवासीय योजना में बरीकला बैरल के पास 400 केएल क्षमता का फ्लड पंपिंग स्टेशन
– गोमती पर पक्के पुल के पास बंधों पर 4 लेन आर्च सेतु एवं पहुंच मार्ग
– माल-दुबग्गा मार्ग (17 किमी) का सुदृढ़ीकरण
– नगराम-निगोहा मार्ग के चैनेज 20 से 29.750 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
– कुर्री-सुदौली मार्ग (लंबाई-5.730 किमी) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व हर्ष मल्होत्रा, यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, संजय सेठ, बृजलाल, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, समेत कई विधायक व नेतागण मौजूद रहे।