UNDER-19 CRICKET WORLD CUP : क्रिकेटर शिवम मावी ने जीत में निभाई अहम भूमिका, नोएडा में जश्न
नोएडा : अंडर-19 विश्व कप में 146 किमी की रफ्तार से बॉलिंग करके मशहूर हुए क्रिकेटर शिवम मावी पर नोएडा ही नहीं, बल्कि देशभर के सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उनपर टिकी थीं। उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और फाइनल में दो विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
शिवम मावी जो आजकल हर किसी जुबान पर छाया हुआ है, क्योंकि इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे नही कर पाते। अंडर 14 में खेलकर अपना वर्चस्व जमा चुके मावी आज अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल रही टीम का हिस्सा थे जिसने न्यूजीलेंड में खिताबी जीत हसिल की है। इसलिए जब तक फ़ाइनल मैच खेला जा रहा था तब तक शिव मावी के घर पर हवन किया जा रहा था और घर पर चल रहे बड़े स्क्रीन पर जीत की जानकारी मिलते ही घर में भी जश्न का दौर शुरू हो गया. नारे लागने लगे और मिठाईया बटने लगी.। बैंड बाजा भी आया और लोग थिरकने लगे. शिवम मावी के लिए ये दोहरी खुशी का अवसर है पिछले ही दिनो शाहरूख खान की कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने इन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा है, जिसके बाद उनके परिवार में बड़े ही हर्षोउल्लास से खुशी मनाई जा रही थी. अब अंडर 19 वर्ल्डकप मे मिली ख़िताबी जीत ख़ुशी को दोगुना बढ़ा दिया है.
नोएडा के सेक्टर 71 में स्थिति जनता फ्लैट कालौनी के छोटे से मकान में रहकर इस शिवम मावी ने कामयाबी की उन बुलंदियो को चूमा है। जिसकी चाहत हर खिलाड़ी के दिल में होती है। आज उनका परिवार अपने बेटे की मेहनत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। शिवम् का परिवार मूलरूप से मेरठ के गांव सीना का रहने वाला है. परिवार वालो से जब हमने बात की तो बताया कि शुवम की रुचि बचपन से ही क्रिकेट खेलने में थी. हमें उसकी कामयाबी पर बहुत खुशी है. घर में लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.