योगी सरकार का बड़ा कदम: दिव्यांग बच्चों के लिए नोडल टीचर्स से शिक्षा को सशक्त बनाने की पहल

लखनऊ, 13 फरवरी – उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, समावेशी शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिव्यांग बच्चों (CWSN) को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक विशेष पहल कर रही है। प्रदेशभर के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोडल टीचर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस पहल के पहले चरण में 66,000 से अधिक प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, और शेष को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अब प्रधानाध्यापक परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की विशेष जरूरतों को समझकर उन्हें उपयुक्त शैक्षिक वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और उन्हें समान अवसर प्राप्त होंगे, जो प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और सशक्त बनाएगा। इस पहल से उत्तर प्रदेश समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करने की दिशा में अग्रसर होगा।

प्रदेश में लगभग 03 लाख विशेष आवश्यकता वाले बच्चे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापकों को दिव्यांग बच्चों की देखभाल, उनकी शैक्षिक जरूरतें, सरकारी योजनाओं की जानकारी, और अभिभावकों से संवाद स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समावेशी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दिव्यांग बच्चों को भी समान अवसरों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, ताकि प्रधानाध्यापक दिव्यांग बच्चों के लिए एक सकारात्मक और सशक्त शैक्षिक वातावरण तैयार कर सकें।

प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं:
– प्रधानाध्यापकों को नोडल टीचर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
– CWSN बच्चों की उपस्थिति को समर्थ पोर्टल पर दर्ज करने की प्रक्रिया सिखाई जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
– अभिभावकों से संवाद स्थापित कर बच्चों की समस्याओं के समाधान और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
– समावेशी शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “योगी सरकार प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो।”

यह भी देखे:-

मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग , 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत, CM योगी ने 12 घंटे में तल...
एसजीपीजीआई की नई ऊंचाइयां: रोबोटिक सर्जरी, एआई का इस्तेमाल, 1.16 लाख मरीजों का रजिस्ट्रेशन
पीएम का 71वां जन्मदिन गरीबों के साथ केक काट व फल बांटकर मनाया
अखिल भारतीय ईंट व टाइल्स निर्माता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बने एडवोकेट ओमवीर सिंह
बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन 
शारदा विवि पूरे साल मनाएगा मिशन शक्ति, गर्ल्स को बनाएंगे आत्मनिर्भर
उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30 जनवरी तक करें आवेदन
एकेटीयू में सभी ने किया योग, विश्व योगा दिवस पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास
महाकुंभ 2025 में लॉन्च होगा AI-पावर्ड ‘कुंभ सहायक’ चैटबॉट, श्रद्धालुओं को मिलेगा डिजिटल मदद
नहर में छलांग लगाकर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास,पुलिस ने बचाया
दंगाइयों से निबटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ करेगा जल्दी ही एक बड़ा आन्दोलन
महाकुम्भ 2025: भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं, टेंट सिटी...
आसान होगी ईवी की खरीद, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
गोपाष्टमी 2024: गाय पूजन से प्राप्त करें सुख-समृद्धि और आशीर्वाद
कोर्ट से गैरहाजिर चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार