सफाई कर्मचारियों के लिए केवल 11 हजार रुपये में कल्याण मंडपम की बुकिंग, सीएम योगी ने दिए निर्देश
गोरखपुर, 13 फरवरी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पहले कल्याण मंडपम के उद्घाटन के दौरान एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों और नगर निगम के कर्मचारियों के लिए कल्याण मंडपम की बुकिंग केवल 11 हजार रुपये में करने के निर्देश दिए। यह कदम गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त एक शानदार मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि अब गोरखपुर के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनका सामाजिक और मांगलिक जीवन सुगम हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले कुछ महीनों में सात नए कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे, जिनमें से पांच के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से धनराशि दी है।
आज गोरखपुर के खोराबार टाउनशिप में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में सीएम योगी ने 103 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान गोरखपुर शहर के पहले कल्याण मंडपम का उद्घाटन हुआ, जो अब नागरिकों के लिए एक समर्पित स्थान होगा। यह कल्याण मंडपम नगर निगम के कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और गरीबों के लिए एक स्थायी संपत्ति बनकर उभरेगा, जिसमें सभागार, डॉरमेट्री, रूम, किचन और लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सीएम ने कहा कि गोरखपुर में लगातार विकास की गति बढ़ रही है, जिसमें पशु शवदाह गृह और जल निकासी की परियोजनाओं का समावेश है। इसके अलावा, शहर के घंटाघर का सौंदर्यीकरण और मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी युद्धस्तर पर चल रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को लेकर भी महत्वपूर्ण बात की। उन्होंने स्वच्छता कॉमिक का उल्लेख करते हुए कहा कि गोरखपुर ने गंदगी के कारण होने वाली मौतों को समाप्त किया है और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की।
सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया और एक दिवंगत सफाईकर्मी के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।