रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा की अपना घर आश्रम में लावारिस मातृशक्ति के लिए अभूतपूर्व मदद
नोएडा, 12 फरवरी 2025 – समाज सेवा और मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर “अपना घर” आश्रम में रह रही 287 बेसहारा माताओं के जीवन में खुशियाँ लाने का कार्य किया। इस मौके पर क्लब ने इन असहाय माताओं को राशन, आवश्यक वस्तुएं और अन्य सामान भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया।
रोटरी क्लब द्वारा दी गई सहायता में एक वाटर कूलर, तीन स्टील की अलमारियां, 300 बेडशीट, 300 नहाने के साबुन, 300 किलो डिटर्जेंट, तीन टिन देसी घी, 300 किलो आटा, 300 किलो बासमती चावल और आवश्यक दवाइयाँ शामिल थीं। यह कदम उन माताओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है, जो समाज और परिवार से उपेक्षित होकर इस आश्रम में जीवन यापन कर रही थीं।
“अपना घर” आश्रम उन वृद्ध और असहाय माताओं के लिए कार्य करता है, जिन्हें समाज ने त्याग दिया है। यहां उन्हें न केवल शरण मिलती है, बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी मिलता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. शैलेश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी माँ या बेटी असहाय न रहे। इस दान के माध्यम से हम उन माताओं के प्रति अपने सम्मान और प्रेम का इज़हार कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी कठिन परिस्थितियों में बिताई।”
“अपना घर” आश्रम के संचालक श्री निरंजन गुप्ता ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सहयोग उन महिलाओं के जीवन में बदलाव लाएगा जिन्होंने समाज की उपेक्षा का सामना किया है। रोटरी क्लब की मदद से उनका जीवन अब और बेहतर होगा।”
कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्य रो. डॉ. के. के. शर्मा, रो. शिव कुमार चोपड़ा, रो. ऋषि अग्रवाल, रो. निखिल गर्ग, रो. अमित गोयल, रो. शिव कुमार गुप्ता, रो. सुशील भाटी, रो. मनीष डावर, रो. अंकुर गर्ग, रो. विकास गर्ग, रो. विजेंद्र भाटी, हिमानी वार्ष्णेय, नैंसी गर्ग और शिवाली गर्ग भी उपस्थित थे।
रोटरी क्लब ने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे इस नेक कार्य में अपना योगदान दें और जरूरतमंद माताओं के सम्मान और देखभाल के इस मिशन का हिस्सा बनें।
“एक माँ का आशीर्वाद संपूर्ण समाज को आगे बढ़ाने की शक्ति रखता है। आइए, इन्हें सम्मान और प्रेम दें!”