समाजवादी पार्टी ने मनाई संत रविदास जी की जयंती, जीवन दर्शन पर हुई विचार गोष्ठी
ग्रेटर नोएडा, 12 फरवरी – समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को महान संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके जीवन और योगदान को याद करते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संत रविदास जी के त्याग और जीवन दर्शन पर चर्चा की गई।
गोष्ठी की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी 15वीं शताब्दी में भारत में जन्मे एक महान संत, समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे। उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करना और एकता और भाईचारे का संदेश देना था। सुधीर भाटी ने यह भी बताया कि संत रविदास ने अपनी कविता और उपदेशों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जागरूक किया और उन्हें सुधार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।
भाटी ने कहा, “संत रविदास जी ने अपने जीवन में हर एक व्यक्ति को समान सम्मान देने का संदेश दिया और समाज में फैली असमानताओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। उन्होंने न केवल धार्मिक सुधार किया, बल्कि समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी कड़ा संघर्ष किया।”
इस अवसर पर अन्य प्रमुख नेताओं ने भी संत रविदास जी के योगदान पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र नागर, गजराज नागर (चेयरमैन), यूनुस प्रधान, एडवोकेट रामसरन नागर, मेहंदी हसन, नवीन भाटी, अकबर खान, विकास जतन, दीपक नागर, कपिल ननका, सीपी सोलंकी, सुनील बदौली, हैप्पी पंडित, राहुल आर्यन, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, इंजीनियर गजेन्द्र यादव, जुगती सिंह, मुरारीलाल गौतम, ब्राह्मपाल भाटी, उपेंद्र यादव, मलखान सिंह जाटव और असगर सैफी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के जरिए समाजवादी पार्टी ने संत रविदास जी के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। संत रविदास की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम उनके जीवन के आदर्शों को मानने और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रेरक अवसर बन गया।