नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने 55 लाख की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को दबोचा
नोएडा, 12 फरवरी 2025 – व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सतीश पुत्र ओमकार (निवासी बदायूं, यूपी) के रूप में हुई है, जिसे नोएडा के सेक्टर-62 से पकड़ा गया।
व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर किया गया था धोखा
पीड़ित ने 20 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया था। उसकी शिकायत के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर संपर्क कर ऑनलाइन निवेश का झांसा दिया और उसे एक ग्रुप में जोड़कर लाभ कमाने का लालच देकर 55 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस जांच में पता चला कि ठगी की रकम में से 2 लाख रुपये आरोपी सतीश के खाते में ट्रांसफर हुए थे।
अन्य राज्यों से भी शिकायते दर्ज, लखनऊ साइबर क्राइम केस में भी संलिप्तता
जांच के दौरान एनसीआरपी पोर्टल पर आरोपी के खिलाफ 6 शिकायतें दर्ज मिलीं, जो विभिन्न राज्यों से आई थीं। इसके अलावा, आरोपी लखनऊ साइबर क्राइम थाना के एक अन्य मामले में भी संलिप्त पाया गया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
नोएडा साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने सतीश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार और आरक्षी अनिल कुमार शामिल थे।
साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की अपील
नोएडा साइबर पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि—
किसी भी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच जरूर करें।
भारत सरकार या सेबी द्वारा अधिकृत शेयर बाजार में ही निवेश करें।
सोशल मीडिया पर अज्ञात लिंक, व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब टास्क और पैसे कमाने के फर्जी ऑफर से बचें।
साइबर ठगी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन ठगी के मामलों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।