सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर साइबर सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
अपर जिला अधिकारी अतुल कुमार ने की अध्यक्षता, अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के दिए जरूरी सुझाव
गौतमबुद्धनगर, 11 फरवरी 2025
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आज सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड से बचाव, सतर्कता और इंटरनेट सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी ने अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, बैंक डिटेल्स साझा न करने, संदिग्ध इंटरनेट कॉल्स से बचने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल फोन पर निगरानी रखना आवश्यक है और समय-समय पर उनकी ऑनलाइन गतिविधियों की जांच करनी चाहिए ताकि वे साइबर अपराध का शिकार न हों।
कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अंकुर बाछुका ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से साइबर सुरक्षा, फिशिंग, हैकिंग और मालवेयर से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड, दो-चरणीय प्रमाणिकता, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन और विश्वसनीय ऐप्स का उपयोग कर साइबर हमलों से बचा जा सकता है।
साइबर सेल इंचार्ज बलजीत ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को फर्जी साइटों, संदिग्ध एसएमएस लिंक और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड की शिकायत हेल्पलाइन 1930 पर या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर दर्ज कराई जा सकती है।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय