जगद्गुरु शंकराचार्य का गोरखनाथ मंदिर में भव्य स्वागत, विजय यात्रा का हुआ शुभारंभ
गोरखपुर, 11 फरवरी 2025 – श्रृंगेरी मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य भारती तीर्थ महासन्निधानम के आशीर्वाद और आदेश से जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम की विजय यात्रा का गोरखनाथ मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। 11 से 13 फरवरी तक चलने वाली यह यात्रा मंगलवार शाम को श्रीअयोध्याधाम से शुरू हुई और गोरखनाथ मंदिर पहुंचते ही उनका शानदार अभिनंदन किया गया।
शंकराचार्य जी का स्वागत गोरखपुर जनपद की सीमा (जीरो प्वाइंट) पर हुआ, जहां श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी छात्रों ने शंखध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया। सहजनवा से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने फूलों की वर्षा की और भव्य स्वागत किया। कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया। स्वागत स्थल पर रूट होर्डिंग्स और स्वागत banners से हर जगह सजावट की गई थी।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे शंकराचार्य जी का मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने अभिनंदन किया। इसके बाद श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने शंखध्वनि के बीच मंत्रोच्चार किया। शंकराचार्य जी ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में पधारकर वहां स्थापित देवी-देवताओं और संतों के चित्रों का अवलोकन किया। गोरखवाणी के पदों को पढ़ते हुए वे भाव-विभोर हो गए।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और अन्य प्रमुख नेताओं ने शंकराचार्य जी का स्वागत किया।