इकोटेक-3 में IBA के सहयोग से पुलिस चौकी का शुभारंभ, सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम
ग्रेटर नोएडा, 11 फरवरी 2025 – इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से औद्योगिक क्षेत्र उद्योग केंद्र-2, इकोटेक-3 में पुलिस चौकी का निर्माण कर उसका विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हवन और नारियल फोड़कर चौकी की स्थापना की गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
IBA के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने इस पहल को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह पुलिस चौकी उद्योग केंद्र-2 के लिए एक बड़ी सुरक्षा व्यवस्था साबित होगी, जो यहां के उद्यमियों और निवासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करेगी।
IBA के महासचिव सुनील दत्त ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह चौकी अपराधों को नियंत्रित करने और क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करेगी। IBA की उपाध्यक्ष डॉ. खुशबू सिंह ने इसे औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को सशक्त बनाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
पुलिस चौकी की प्रथम प्रभारी श्रीमती पूनम बघेल ने IBA के योगदान को सराहा और कहा कि उनकी पुलिस टीम औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस चौकी के संचालन से अपराधों पर नियंत्रण पाना और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव होगा।
इस अवसर पर IBA के विभिन्न सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, डॉ. खुशबू सिंह, पराग अग्रवाल, आशीष शुक्ला, विनीत त्यागी, रचना जैन, सचिन जैन, अजय धीमान, प्रवीण धीमान, अक्षय धीमान, संजय पांचाल और मोहम्मद अनीश शामिल थे। पुलिस विभाग से चौकी प्रभारी पूनम बघेल, निरीक्षक अपराध रामचंद्र, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।