पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर
नोएडा, 11 फरवरी 2025 – उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का सोमवार रात नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 25 जनवरी को उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
अजय राज शर्मा को उत्तर प्रदेश में एसटीएफ के गठन और कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे के लिए जाना जाता है। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और बीएसएफ के डीजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी थीं। उन्हें तेजतर्रार, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता था, और उनकी कार्यशैली को हमेशा सराहा गया।
अजय राज शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनके बेटे यश शर्मा ने बताया कि उनकी हालत सांस लेने में तकलीफ के कारण बिगड़ गई थी और वह शुगर, ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी बीमारियों से भी पीड़ित थे। परिवार के कुछ सदस्य विदेश में होने के कारण अंतिम संस्कार में थोड़ी देरी हो रही है।
मूल रूप से मिर्जापुर के निवासी अजय राज शर्मा 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और रिटायरमेंट के बाद नोएडा के सेक्टर-44 में रह रहे थे। उनके निधन पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है, और उनकी सेवा और दृढ़ संकल्प को याद किया है।