प्रयागराज महाकुम्भ 2025: 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया
लखनऊ, 11 फरवरी 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व “माघी पूर्णिमा” के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों, पूज्य संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ महाकुम्भ प्रयागराज-2025 अब तक अपार श्रद्धा और भक्ति का साक्षी बन चुका है। उन्होंने बताया कि इस महाकुम्भ में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया है। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आकर अपनी आस्थाओं का पुण्य लाभ लिया है, जो कि महाकुम्भ की एक अद्वितीय विशेषता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए बेहद पवित्र और महत्वपुर्ण है। माघी पूर्णिमा का दिन त्रिवेणी संगम में स्नान, दान और पूजन के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। यह दिन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए होता है जिन्होंने एक माह का कल्पवास किया है और इस दिन उनका कल्पवास पूर्ण होता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए संगम स्थल पर एकत्रित हो रहे हैं, जिससे न केवल धार्मिकता की वृद्धि हो रही है, बल्कि संस्कृति और परंपरा का संरक्षण भी हो रहा है।
महाकुम्भ में हो रहे इस अपूर्व आयोजन से उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण हो रहा है और लाखों श्रद्धालु इस पवित्र अवसर का लाभ उठा रहे हैं।