नोएडा में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान लूटपाट और चोरी की घटनाओं में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो देसी तमंचे, कारतूस, चार लूटे हुए मोबाइल फोन और एक आई-20 कार बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस जयपुरिया चौराहा, सेक्टर-62 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से हरजीत पुत्र गुन्नू और अरुण पुत्र गोविंद निवासी त्रिलोकपुरी घायल हो गए।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका तीसरा साथी शोएब घटना में प्रयुक्त आई-20 कार लेकर खोड़ा तिराहे पर खड़ा है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कार तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया।
32 मुकदमों में वांछित था हरजीत, अरुण पर 15 मामले दर्ज
गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है। हरजीत के खिलाफ पहले से 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अरुण पर 15 मुकदमे लंबित हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।