महिलाओं के लिए विशेष जनसुनवाई: 13 फरवरी को कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य करेंगी समीक्षा बैठक
गौतमबुद्ध नगर, 10 फरवरी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल आगामी 13 फरवरी 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई करेंगी। इस अवसर पर वह महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी लेंगी, ताकि महिलाओं को दी जा रही सहायता और सुरक्षा योजनाओं का उचित लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
महिला कल्याण योजनाओं पर होगी चर्चा:
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के अनुसार, बैठक में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण, कल्याण और सहायता से जुड़ी सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे और महिलाओं से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
महिलाओं से अपील:
प्रशासन ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए इस जनसुनवाई में अवश्य भाग लें। यह अवसर उनके अधिकारों की रक्षा करने और सरकारी योजनाओं का सही लाभ दिलाने में मददगार साबित होगा।