नोएडा: गांजा तस्करी में लिप्त महिला गिरफ्तार, 1.5 किलो गांजा बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने रविवार को ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में एक महिला को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
थाना सेक्टर-63 पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एफएनजी रोड स्थित ग्रीन बेल्ट गेट के पास एक महिला संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और कल्लो देवी (35) पत्नी सविंद्र यादव, निवासी हजरतपुर वाजिदपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी दर्ज हैं मामले
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी थाना सेक्टर-63 में गांजा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।
1. मु.अ.सं. 59/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
2. मु.अ.सं. 261/2023, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती
नोएडा पुलिस ने हाल के दिनों में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गांजा, ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।