व्हाट्सएप के जरिए 78 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ा
नोएडा। साइबर ठगों के खिलाफ नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए निवेश के नाम पर 78 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में जमा 10 लाख रुपये फ्रीज कर उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि अब तक 30 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए जा चुके हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में फंसाया, फिर एप के जरिए हथियाई रकम
नोएडा डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव के अनुसार, साइबर ठगों ने एक पीड़िता को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश का लालच दिया। शुरुआती मुनाफे के झांसे में आकर पीड़िता ने 70 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे एक एपीके फाइल भेजी, जिससे उसका फोन हैक कर लिया गया और साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम नोएडा में धारा 420 आईपीसी और 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गांव होशियारपुर से आरोपी गिरफ्तार, 54 मामलों में था संलिप्त
गुप्त सूचना के आधार पर गांव होशियारपुर, सेक्टर-52 नोएडा से साइबर ठग अचल वर्मा पुत्र स्व. पन्नालाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि उसके बैंक खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। आरोपी के बैंक अकाउंट के खिलाफ एनसीआरपी पर 54 शिकायतें दर्ज हैं, जो उसे एक कुख्यात साइबर अपराधी साबित करती हैं।
ठगी के पूरे नेटवर्क पर पुलिस की नजर
पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार अचल वर्मा एक अन्य साइबर अपराध मामले में भी संलिप्त पाया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे फर्जी निवेश ऑफर्स से बचने की अपील की है।