GNIDA अधिकारियों और उद्यमियों के बीच संवाद व सम्मान समारोह, इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन ने किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी 2025: ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3 में इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) द्वारा 7 फरवरी 2025 को GNIDA अधिकारी-उद्यमी संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने की, जिसमें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्र के उद्यमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत GNIDA अधिकारियों और कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत करने और उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित करने से हुई। IBA संस्था ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्रों में अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया।

औद्योगिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा

संवाद के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में उपस्थित समस्याओं पर गहन चर्चा हुई, जिनमें कंप्लीशन सर्टिफिकेट, स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था और एंट्री-एग्जिट गेट जैसी प्रमुख समस्याएं थीं। GNIDA अधिकारियों ने उद्यमियों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

पानी के बिल माफी योजना पर चर्चा

इस कार्यक्रम में पानी के बिलों से संबंधित चल रही माफी योजना पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिन औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं है, लेकिन बिल भेजे गए हैं, उन्हें माफी योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, भविष्य में पानी और सीवर की सुविधा उपलब्ध कराने और नियमित बिलिंग प्रणाली लागू करने का भी आश्वासन दिया गया।

GNIDA अधिकारियों का संबोधन

इस अवसर पर GNIDA के ओएसडी नवीन कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक (परियोजना) आशीष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्यमियों को संबोधित किया और उनके मुद्दों के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि GNIDA सभी औद्योगिक सेक्टरों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उद्योग जगत में पहली बार सम्मान समारोह

यह पहली बार था जब किसी औद्योगिक संस्था ने GNIDA अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया। IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि उनकी संस्था भविष्य में भी ऐसे संवाद कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी और उद्यमियों के हित में काम करेगी।

इस कार्यक्रम में IBA महासचिव सुनील दत्त, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्षा खुशबू सिंह, संयुक्त सचिव दर्शन शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित कई उद्यमी और GNIDA के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

एन के एस सेवा संस्थान ने किया ध्वजारोहण, डॉ बृजलता शर्मा की पुस्तक का हुआ विमोचन
नोवरा ने छपरौली में चलाया मास्क अभियान 
11 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ ने की बैठक
जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का करेंगे दौरा
शारदा विश्वविद्यालय और रेखी फाउंडेशन के बीच समझौता, सेंटर फॉर हैप्पीनेस और माइंड लैब की स्थापना की द...
शांति का नोबेल: फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा-रूस के दिमित्री मुरातोव पत्रकार को मिला सम्मान ,
Uphaar Fire Tragedy Case: कोर्ट ने अंसल बंधुओं पर लगाया 2.25 करोड़ का जुर्माना, सुनाई 7-7 साल की सजा
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह  के निधन पर पीएम मोदी  ने जताया दु:ख
सड़क किनारे निर्माण सामग्री खुला रखने पर ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना
शहर की समस्या को लेकर फेडरेशन आरडब्लूए ने सौंपा ज्ञापन
भाजपा से विधायक केसर सिंह गंगवार की कोरोना से मौत 
किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू ने की  बैठक
किसी अपात्र को लीज बैक किया तो होगी कड़ी कार्रवाई : ऋतु माहेश्वरी
रक्तदान से जरूरतमंद लोगों को मिलता है जीवनदान: के के शर्मा
लूट की मोबाइल के साथ शातिर लुटेरे गिरफ्तार
मासूम की हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास, 50-50 हजार का जुर्माना