सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठांगर स्कूल में बिताए बचपन के पल, सीएसआर फंड से स्कूलों का कायाकल्प
पौड़ी गढ़वाल, 8 फरवरी 2025 | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान यमकेश्वर ब्लॉक के थांगड़ प्राइमरी स्कूल में बचपन की यादों को ताजा किया। उन्होंने यहां चार विद्यालयों का दौरा किया, जहां छोटे-छोटे बच्चों ने उनका स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया। सीएम योगी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां के बदलावों को देखकर खुशी व्यक्त की।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने में पूरी तरह से लगी हुई है, और इस परिवर्तन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उन्होंने अपने दौरे के दौरान प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी का निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह काफी समय बाद यहां आए हैं और इस बार विद्यालय का कायाकल्प होते हुए देखकर खुशी हो रही है।
सीएम योगी ने यह भी बताया कि श्रीमद्भागवत गीता में ज्ञान को सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताया गया है, और इस विद्यालय में वही आधार तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और समाज मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं, और अब इन विद्यालयों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग भी बढ़ाया जा रहा है।
इन विद्यालयों का कायाकल्प सीएसआर फंड के तहत किया गया है, और मुख्यमंत्री ने इन कार्यों का उद्घाटन भी किया। ठांगर प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने उनका स्वागत किया और उन्हें चॉकलेट बांटी, साथ ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इसके अलावा, स्कूलों में कंप्यूटर प्रयोगशाला, वर्चुअल क्लास की व्यवस्था, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।