रात के सन्नाटे में ताले तोड़कर करते थे चोरी, जारचा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर, 7 फरवरी 2025। थाना जारचा पुलिस ने बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजारों के साथ 65 हजार रुपये नकद और दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपचंद और शीबू के रूप में हुई है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
जारचा पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम ऊंचा अमीरपुर से खगौंड़ा जाने वाले रास्ते पर दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने 15 जनवरी 2025 को ग्राम सीदीपुर और 17 दिसंबर 2024 को ग्राम गुलावठी में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार दीपचंद और शीबू पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। दीपचंद पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट और चोरी सहित सात केस दर्ज हैं, जबकि शीबू पर हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े छह केस पंजीकृत हैं।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कटर, एक प्लास, एक पेचकस, 65 हजार रुपये नकद और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
चोरी की घटनाओं पर शिकंजा
जारचा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने इस सफल गिरफ्तारी को अपने लिए एक बड़ी उपलब्धि माना है और अब अन्य मामलों की जांच तेज़ी से करने का दावा किया है।