गैंगस्टर योगेश शर्मा की 12.85 लाख की थार जब्त, फर्जीवाड़े से जुटाई थी रकम
नोएडा, 7 फरवरी 2025। थाना फेस-2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई महिंद्रा थार (अनुमानित कीमत ₹12,84,999) को जब्त कर लिया है। आरोपी योगेश शर्मा, जो पहले से जेल में बंद है, फर्जी नौकरी और मुद्रा लोन घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।
फर्जीवाड़े से खरीदी थी लग्जरी कार
पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर-63 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले की जांच के दौरान पता चला कि योगेश शर्मा ने अपनी अपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से महिंद्रा थार खरीदी थी। इसके बाद 6 फरवरी 2025 को थाना फेस-2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत इस वाहन को जब्त कर लिया।
ठगी का खेल और उसका तरीका
योगेश शर्मा एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना है। उसने इंडिया एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। ठगी के इस गोरखधंधे को चलाने के लिए उसने सेक्टर-63 की एक बिल्डिंग (D-215) के तीसरे तल पर ऑफिस T-4 खोला था, जहां से वह लोगों को झूठे वादे कर पैसे ऐंठता था।
नतीजा: लग्जरी गाड़ी जब्त
पुलिस के मुताबिक, इस फर्जीवाड़े से अर्जित धन से ही योगेश शर्मा ने अपनी महिंद्रा थार खरीदी थी, जिसे अब जब्त कर लिया गया है। हालांकि आरोपी अभी भी जेल में बंद है, लेकिन पुलिस उसके अन्य अपराधों की जांच में लगी हुई है।