जेवर पुलिस ने चाय पत्ती से भरे कंटेनर की चोरी का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी 2025। थाना जेवर पुलिस ने चाय पत्ती से भरे कंटेनर की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 608 बैग चाय पत्ती (करीब 17 टन) और चोरी हुआ कंटेनर बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये बताई जा रही है।
चोरी की वारदात का तरीका
30 जनवरी 2025 को एक ट्रक (नं. HR 66 A 8787) में टाटा कंपनी की चाय लोड की गई थी, जिसे सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से सापला, हरियाणा भेजा गया था। रास्ते में आरोपी देवेंद्र उर्फ देवू ने चालक नंदवीर को शराब पिलाकर ट्रक पर कब्जा कर लिया और इसे हरियाणा के रास्ते न ले जाकर अलीगढ़ होते हुए जेवर ले आया।
3 फरवरी को जब ट्रांसपोर्टर और कंपनी प्रबंधक ने चालक से संपर्क किया, तो ट्रक गोपालगढ़, जेवर में नो-एंट्री जोन में खड़ा मिला। इस दौरान देवेंद्र, गजेन्द्र, अनुज और वीरेंद्र नामक चार आरोपी वहां पहुंचे और खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ट्रक जब्त करने का दावा किया। फिर उन्होंने मौका पाकर ट्रक लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
7 फरवरी 2025 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम किशोरपुर के पास नहर पुलिया से तीन आरोपियों— देवेंद्र उर्फ देवू, गजेन्द्र और अनुज को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी वीरेंद्र अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
1. देवेंद्र उर्फ देवू, पुत्र जगदीश, निवासी नगला सालिकपुर, थाना शिकारपुर, बुलंदशहर
2. गजेन्द्र, पुत्र नानकचंद, निवासी ग्राम सोलडा, थाना चांदहट, पलवल (हरियाणा)
3. अनुज, पुत्र महेश, निवासी सुनपेड, थाना ककोड, बुलंदशहर
बरामदगी:
– चोरी हुआ कंटेनर (नं. HR 66 A 8787)
– 608 बैग चाय पत्ती (करीब 17 टन), अनुमानित कीमत 32 लाख रुपये
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।