कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: अमेरिकी निर्वासन पर चुप्पी के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी 2025। अमेरिका से अमानवीय तरीके से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की।
केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराजगी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 फरवरी को प्रस्तावित अमेरिका यात्रा को रद्द करने की मांग की और कूटनीतिक स्तर पर अमेरिका को कड़ा संदेश भेजने की अपील की। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला संगठन मंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों के अमानवीय निर्वासन पर न तो संसद में कोई बयान दिया और न ही अमेरिकी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “56 इंच की छाती दिखाने का समय अब है, लेकिन सरकार ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।”
ज्ञापन में उठाए गए मुद्दे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर और मालवाहक विमान से निर्वासित करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करें और अमेरिका के खिलाफ ठोस कदम उठाए। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा को स्थगित करने की मांग भी की गई। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार इस मामले पर चुप रहती है तो इससे भारतीयों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पर सवाल उठेगा।
भारत सरकार को कड़ा रुख अपनाने की आवश्यकता
मुकेश शर्मा ने कहा कि खबरें आ रही हैं कि अमेरिका सैकड़ों और भारतीयों को निर्वासित करने की योजना बना रहा है, ऐसे में भारत सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रवासी भारतीयों की प्रतिष्ठा की रक्षा करनी चाहिए और इस मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं बरतनी चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल हुए कई कांग्रेस नेता
इस प्रदर्शन में जिला महासचिव संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्म सिंह बाल्मीकि, जिला महासचिव गौरव लोहिया, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहित भाटी एडवोकेट, कपिल भाटी एडवोकेट, जिला सचिव रमेश वाल्मीकि, गौतम सिंह, बॉबी प्रधान, कैलाश बंसल, विक्की लाल गौतम, अजय कुमार, संदीप भाटी, अमन सिंह, तरुण कुमार, आदेश कुमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।