जीआईएमएस (GIMS HOSPITAL) और लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर, 40 यूनिट रक्त एकत्रित
ग्रेटर नोएडा। मरीजों की बढ़ती रक्त आवश्यकता को देखते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट, सेक्टर-56, नोएडा और नेशनल सर्विस सोसायटी (NSS) के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
7 फरवरी 2025 को आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों और उनके मार्गदर्शकों ने भाग लिया और समाज सेवा में अपना योगदान दिया। शिविर के दौरान कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का संचालन डॉ. शालिनी बहादुर (एचओडी, ब्लड सेंटर) और डॉ. शताक्षी जिंदल (असिस्टेंट प्रोफेसर, ब्लड सेंटर) के नेतृत्व में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, जीआईएमएस की टीम द्वारा किया गया।
इस आयोजन में ए. के. गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश और डॉ. नवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने छात्रों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया और शिविर के सफल संचालन में योगदान दिया।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने की सराहना
विशेषज्ञों का कहना है कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है।