राजस्व वसूली और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई: डीएम की अध्यक्षता में अहम बैठक
गौतमबुद्ध नगर, 7 फरवरी 2025। जिले में राजस्व वसूली को तेज करने और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में कर करेत्तर और एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की स्थिति पर गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में गति लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि भूमि विक्रय करने वालों से शपथ पत्र लिया जाए ताकि भूमि क्रेताओं को धोखाधड़ी से बचाया जा सके। इसके साथ ही वाणिज्य कर विभाग को जीएसटी वसूली में वृद्धि लाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। अन्य विभागों को भी प्रवर्तन अभियान तेज कर राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
भूमाफियाओं पर सख्ती
डीएम वर्मा ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी पुराने भूमाफियाओं की स्कूटनी कर नए भूमाफियाओं की पहचान करें। ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जों और निर्माणों को तत्काल ध्वस्त करने के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने पुलिस और प्रशासन को मिलकर टॉप 10 भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और नए मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए भी कहा।
जनशिकायतों का त्वरित समाधान
बैठक में जनशिकायतों के प्राथमिकता से निस्तारण पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करें और शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित कर फीडबैक लें। अधिकारियों को मामलों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करने और उनकी प्रगति पर निरंतर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
तहसील स्तर पर कार्यवाही बढ़ेगी
तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को समयबद्ध तरीके से जारी करने के साथ ही धारा 24 व 80 के मामलों का शीघ्र निस्तारण करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में प्रमुख अधिकारी थे मौजूद
इस अहम बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव सहित पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।