नोएडा : ईनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ । नोएडा के सेक्टर 69 में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली । दोनों बदमाश इनामी थे । नोएडा के फेस थ्री थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ ।
नोएडा पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया : ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 69 थाना फेस 3 क्षेत्र में लुटेरों और थाना फेस 3 पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें 10 -10 हजार के इनामी अपराधी अंकित शर्मा व राहुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस तथा चोरी का लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद हुए । इन अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 29/01/ 2018 की रात्रि को व्यापारी महजाब को OLX पर मोबाइल देने के बहाने बुलाकर दो गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था तथा घटना में प्रयुक्त हुई हुंडई वरना कार जो कि गाजियाबाद एक्सटेंशन से छीनी गई थी भी बरामद हुई है ।