केन्द्रीय राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने किया स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी) का उद्घाटन, विदेशी भाषाओं और ग्लोबल जॉब मार्केट के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और प्लेसमेंट

ग्रेटर नोएडा, 6 फरवरी 2025: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने ग्रेटर नोएडा में एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक संस्थान भारतीय युवाओं को वैश्विक करियर अवसरों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस अवसर पर जर्मनी जाने वाले 11 उम्मीदवारों के दल को हरी झंडी दिखाई गई। मंत्री जयन्त चौधरी ने एकेडमी का दौरा कर वहां मौजूद एआई और वीआर फैसिलिटीज, एडवांस्ड लैब्स का अनुभव लिया और छात्रों से संवाद किया।

ग्लोबल करियर के लिए मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों की स्किल डिमांड के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करेगी। यह संस्थान ओएसडी और गोएथे (जर्मन), जेएलपीटी (जापानी) और आईईएलटीएस (अंग्रेजी) जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भाषा प्रमाणपत्रों में विशेषज्ञता रखता है, जिससे भारतीय युवा वैश्विक जॉब मार्केट में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

“2047 तक विकसित भारत के लिए आवश्यक कदम” – जयन्त चौधरी

अपने संबोधन में जयन्त चौधरी ने कहा, “भारत का युवा आज पारंपरिक करियर से आगे बढ़कर नए अवसर तलाश रहा है। एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी इस बदलाव का प्रमाण है, जो हमारे युवाओं को आत्मविश्वास, कौशल और वैश्विक एक्सपोजर प्रदान कर रही है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। सरकार का स्किलिंग बजट ₹3,300 करोड़ से बढ़ाकर ₹6,100 करोड़ कर दिया गया है, जिससे युवाओं को उद्योग-संबंधित प्रशिक्षण, भाषा कौशल और सांस्कृतिक तत्परता प्रदान की जा सके।

युवाओं को मिलेगा वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग और प्लेसमेंट

एनएसडीसी के सीईओ वेद मणि तिवारी ने कहा, “अगले 25 वर्षों में वैश्विक वर्कफोर्स में 100 करोड़ लोग शामिल होंगे, जिसमें हर तीसरा-चौथा व्यक्ति भारतीय होगा।” उन्होंने बताया कि यह संस्थान केयरगिविंग, एविएशन और इंडस्ट्री 4.0 से जुड़े उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए भारतीय युवाओं को जर्मनी, जापान, इज़राइल और यूके जैसे देशों में नौकरी के लिए तैयार करेगा।

सालाना 1,000 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा स्थित यह फ्लैगशिप सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां इंटरैक्टिव क्लासरूम, सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग लैब, काउंसलिंग रूम और 500 उम्मीदवारों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। एकेडमी का लक्ष्य हर साल 1,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी दिलाने में सहायता करना है।

एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी के उद्घाटन से भारतीय युवाओं को अब विदेशी भाषाओं और वैश्विक नौकरियों के लिए विशेष प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, जिससे वे दुनिया के प्रमुख जॉब मार्केट में अपनी जगह बना सकेंगे।

यह भी देखे:-

आज ही के दिन 1921 में रखी गई थी इंडिया गेट की नींव, 1931 में बनकर तैयार हुआ था
प्रधानमंत्री मोदी ने किया INVESTOR SUMMIT का उद्घाटन, यूपी में इतने करोड़ निवेश करेंगे टॉप 10 उद्...
पाकिस्तान से दिल्ली-NCR के लिए आएगी बड़ी मुसीबत, अभी से हो जाएं सतर्क
जी डी  गोयनका में  मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
दादरी इंस्पेक्टर की सराहनीय कदम, पढ़ें पूरी खबर 
बार एसोसिएशन किसानों के साथ : एडवोकेट आरपी यादव
कल का पंचांग, 29 नवम्बर 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों से जल्द मिल सकती है राहत, पढें पूरी रिपोर्ट
नहाने के दौरान हिंडन  नदी में डूबा किशोर
महिलाओं के विरुद्ध लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए निकली रैली
कृषि अधिनियम 2020 तकनीक के सदी का क्रांतिकारी प्रयोग: चेतन
जेवर क्षेत्र पहुंचे आप के उत्तर  प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के पक्ष ...
दिनदहाड़े गांव भुन्ना जाटान में गोली मारकर हत्या
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया वृक्षारोपण
लॉयड लॉ कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन
प्रधानमंत्री को अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली - दिग्विजय सिंह , उन्होंने तो कोवाक्सिन ली थी