पं. सागर शास्त्री: जया एकादशी व्रत से मिलती है मोक्ष व सुख-समृद्धि
8 फरवरी को होगा पुण्यदायी जया एकादशी व्रत, ब्रह्म हत्या जैसे पापों से मिलती है मुक्ति
ग्रेटर नोएडा, 06 फरवरी। जया एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। यह व्रत करने से ब्रह्म हत्या, भूत-प्रेत बाधा और अन्य दोषों से मुक्ति मिलती है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य पं. सागर शास्त्री (मिक्शन ग्रीन, महालक्ष्मी सोसायटी, ग्रेटर नोएडा) ने बताया कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की उपासना विशेष फलदायी होती है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को निर्जला व्रत रखना चाहिए, लेकिन जो लोग अस्वस्थ हैं, वे फलाहार या जल ग्रहण कर सकते हैं। इस व्रत में भगवान को पंचामृत और फलों का भोग लगाने का विशेष महत्व बताया गया है।
गृहस्थ जीवन में सुख-समृद्धि और धन लाभ के लिए करें एकादशी व्रत
पं. सागर शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति गृहस्थ जीवन में सुख, समृद्धि और धन लाभ चाहते हैं, उन्हें इस व्रत को अवश्य करना चाहिए। धार्मिक ग्रंथों में जया एकादशी को पुण्यदायी और पापों से मुक्ति दिलाने वाला व्रत माना गया है।
(अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – पं. सागर शास्त्री, 8447978351)