शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा श्रेया अग्रवाल ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा श्रेया अग्रवाल ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। इस राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, और इसमें 10,000 से अधिक एथलीटों ने 38 खेलों में प्रतिस्पर्धा की।
शारदा विश्वविद्यालय के पीआर डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि श्रेया अग्रवाल विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी में बीए कर रही हैं। उन्होंने त्रिशूल शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और मिश्रित स्पर्धा में भारत के शीर्ष 30 निशानेबाजों के बीच अपनी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। उनकी यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है और हमारे छात्रों के लिए उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरणा है। हम श्रेया को हार्दिक बधाई देते हैं।
विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के तीन छात्र राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए जल्द ही परिसर में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी, साथ ही अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि वे आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।