GNIOT में प्लेसमेंट पखवाड़ा से दिखा छात्रों में उत्साह
ग्रेटर नोएडा : अगर कभी हार न मानने का जुनून हो और कुछ भी कर गुजरने का जज्बा तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं हैष्। कुछ इसी तरह की मिसाल दे रहे हैं GNIOT ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के छात्र इंस्टिट्यूट में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट पखवाड़े के दूसरे दिन इंटरप्राइजेज सोल्यूशन में 22 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ तथा साक्षात्कार के बाद सभी को क्रमश: तीन लाख का पैकेज दिया गया।
इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने कहा कि संस्थान में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और गुणवत्तापरक शिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा विद्यार्थियों को नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
कंपनियों की इंस्टिट्यूट में दस्तक को देखकर छात्रों में भी जुनून देखने को मिला है कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्र.छात्राओं को बहुत अच्छा पैकेज मिल रहे हैं। जिससे छात्रों में गजब का उत्साह दिख रहा है.
संस्थान के निदेशक डा० रोहित गर्ग ने कहा कि आने वाले दिनों में एकेडे क्राफ्ट ,साइबर टेक, पिरामिड सलूशन आदि कंपनिया कैंपस में आएँगी जिसमे भारी संख्या में छात्रों के चयन की उम्मीद है. प् ये संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षा को तो दर्शाता ही है साथ ही लगातार बढ़ रहे प्लेसमेंट ग्राफ की ओर भी इशारा करता है।
इस अवसर पर डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डा. विनय गोयल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.