श्री विनायक ग्रुप का नया कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च, भूमि पूजन संपन्न , “NCR का सबसे बेहतरीन कमर्शियल प्रोजेक्ट बनेगा यह टॉवर” – अंकुर मित्तल
ग्रेटर नोएडा। श्री विनायक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में अपने नए भव्य कमर्शियल प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहा है। आज, रविवार, 2 फरवरी को मास्टर कमर्शियल प्लॉट नंबर शन 3/4 पर विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ।
दुबई-सिंगापुर की तर्ज पर बनेगा 20 मंजिला हाई-टेक टॉवर
अंकुर मित्तल ने बताया कि यह परियोजना ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। 20 मंजिला इस इमारत में आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
प्रोजेक्ट की विशेषताएँ:
4 मंजिल रिटेल स्पेस
4 मंजिल अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा
बाकी मंजिलों पर लग्जरी होटल रूम, सुइट्स और एक्सक्लूसिव लॉबी
सभी स्वीकृतियाँ पूरी, जल्द मिलेगा रेरा नंबर
श्री विनायक ग्रुप का यह प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से मंजूरी प्राप्त कर चुका है और सभी आवश्यक एनओसी भी हासिल कर ली गई हैं। फिलहाल, रेरा नंबर की प्रक्रिया चल रही है, जिसके मिलते ही बुकिंग की शुरुआत होगी।
रूफटॉप पर क्लब, रेस्टोरेंट, जिम और स्पा की सुविधाएँ
प्रोजेक्ट की छत को खासतौर पर प्रीमियम सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जहां क्लब, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा और बार जैसी विश्वस्तरीय सेवाएं मिलेंगी।
चार साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
अंकुर मित्तल ने बताया कि ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट को रेरा नंबर मिलने के बाद चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, “हम सभी निवेशकों और शहरवासियों को भरोसा दिलाते हैं कि यह प्रोजेक्ट NCR के सबसे बेहतरीन कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में शामिल होगा।”