कार रैली निकाल कर सुपरटेक जार अपार्टमेंट ओनर मांगेंगे अपना अधिकार
ग्रेटर नोएडा: आगामी 4 फ़रवरी को गेटर नोएडा के ओमीक्रोम स्थित सुपरटेक ज़ार सोसाइटी में रह रहे लोग शहर में कार रैली निकाल कर बिल्डर व प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे .
CZAR APPARTMENT OWNER’S ASSOCIATION के अध्यक्ष इंजिनियर पवन कुमार मिश्रा ने कहा अब जागने और जगाने का समय आ गया है. कुछ कर्तव्य निभाने का समय आ गया है . अपने-अपने बारे में तो सोचते हैं हम सभी दायरे बढाने का समय आ गया है . अपने अपने बारे में तो सोचते हैं हम सभी दायरे बढ़ाने का समय आ गया है .
उन्होंने कहा सुपरटेक बिल्डर की धोखाधडी, अथॉरिटी में व्याप्त भष्टाचार एवं दोनों की मिलीभगत के खिलाफ अधिकार रैली कार रैली का आयोजन किया जा रहा है . उन्होंने बताया उनके मुख्या मुद्दे सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री, कैम चार्ज कम करवाना, डी. सीलिंग, मेंटेनेन्स सम्बन्धी हैं .
सोसाइटी वालों का कहना है मेंटेनेंस के नाम पर अच्छी रकम वसूली जाती है लेकिन सुविधा मुहैया नहीं कराया जा रहा है . सोसाइटी में आवारा कुत्ते दिन रात घूमते है. बंदरों का काफी आतंक है. सिक्यूरिटी गार्ड भी उन्हें नहीं भगाते हैं. इसके अलावा लिफ्ट, स्विमिंग पूल, जीम और बेकार सुरक्षा व्यवस्था से लोग काफी परेशान है .
उन्होंने बताया जांच करने पर पता चला की सुपरटेक सोसाइटी में अवैध फ़्लैट बना दिए गए थे जिसकी बाजार में कीमत 500 करोड़ रूपये है. अब इन सब के विरोध में अपार्टमेंट के लोग आगामी 4 फ़रवरी को एक कार रैली निकालेंगे जो सुबह सुपरटेक जार ओमिक्रोम – 1 से परीचौक, यामहा चौक कंपनी होते हुए ईको विलेज- 1 पहुंचेगे. उसके बाद गौर सिटी गोलचक्कर से इको विलेज – 2 एवं 3, स्पोर्त्सिती होते हुए सुपरटेक जार, ओमिक्रोम – 1 ग्रेटर नोएडा पर समापन होगा .