AUTO EXPO 2018 : एक्सपोमार्ट में डीआईजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
ग्रेटर नोएडा : नाॅलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक्सपो मार्ट में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आॅटो एक्सपो की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया। डीआईजी लव कुमार ने अपनी टीम के साथ एक्सपोमार्ट में पहुंच कर पुलिस अधिकारियों कडी सुरक्षा करने का निर्देश दिया।
पार्किग व सुरक्षा पर एक्सपोमार्ट के प्रबंधक के साथ चर्चा की। डीआईजी लव कुमार ने एक्सपोमार्ट में पहुंच कर 9 फरवरी से शुरू होने वाले आॅटो एक्सपो में सुरक्षा व्यवस्था पर एक्सपोमार्ट के प्रबंधक से सुरक्षा के इंतजाम पर चर्चा की। डीआईजी लव कुमार ने एक्सपोमार्ट में घूमकर सारी जानकारी ली। डीआईजी लव कुमार ने पार्किग व्यवस्था पर सभी गेटों की जानकारी ली। गेट नंबर एक पर वीआईपी लोगों के आने की व उनकी सुरक्षा पर पुलिस बल तैनात किए जाएगे। आॅटो एक्सपोमार्ट में आने वाले बाहर लोगों की पार्किग के बारे में प्रबंधक सुदीप सरकार से जानकारी ली।