Yamuna Authority (यीडा) में दो महीने से अटके 110 नक्शे मंजूर, 71 पर आपत्तियां, 25 फंसे फीस जमा न होने से
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में दो महीने से अटके नक्शों को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। प्राधिकरण को विभिन्न श्रेणियों में कुल 859 आवेदन मिले थे, जिनमें से 650 आवंटियों के नक्शे पास कर दिए गए हैं। हालांकि, 71 आवेदनों में आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जबकि 25 नक्शे फीस जमा न होने की वजह से अटके हुए हैं।
आवासीय भूखंडों की बात करें तो सेक्टर-16, 17, 18, 20, 22A और 22D में करीब 34,000 भूखंड आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 200 आवंटी अपने नक्शे पास करा चुके हैं। औद्योगिक क्षेत्रों सेक्टर-24A, 30, 31, 32 और 33 में 3,042 औद्योगिक भूखंड आवंटित हुए हैं, जहां 12 कंपनियों ने अपना संचालन शुरू कर दिया है।
बीते दो महीनों में 110 आवंटियों ने अपने नक्शों की स्वीकृति के लिए आवेदन किया था, लेकिन यीडा में सीईओ का पद खाली होने के कारण ये फाइलें अटकी पड़ी थीं। अब मंजूरी मिलने के बाद इनमें से 63 आवासीय, 37 औद्योगिक, 7 संस्थागत और 1 व्यावसायिक नक्शा स्वीकृत किया गया है।